मुहावरे Idioms

 मुहावरे Idioms

मुहावरे

जिस सुगठित शब्द-समूह से लक्षणाजन्य और कभी-कभी व्यंजनाजन्य कुछ विशिष्ट अर्थ निकलता है उसे मुहावरा कहते हैं। अर्थात मुहावरा एक ऐसा वाक्यांश होता है जिसके प्रयोग से अभिव्यक्ति - कौशल में अभिवृद्धि होती है । प्रायः मुहावरे के अंत में क्रिया का सामान्य रूप प्रयुक्त होता है । कई बार यह व्यंग्यात्मक भी होते हैं। मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा में अद्भुत चित्रमयता आती है। मुहावरों के बिना भाषा निस्तेज, नीरस और निष्प्राण हो जाती है। मुहावरे रोजमर्रा के काम के है।



कुछ बहुप्रचलित मुहावरे



 मुहावरे  

 अर्थ  

श्री गणेश करना आरम्भ करना
अपना उल्लू सीधा करन
स्वार्थ सिद्ध करना 
अपनी खिचड़ी अलग पकाना सबसे अलग रहना
अपने मुँह मिया मिठू बनना अपनी प्रशंसा स्वयं करना
अपने पाँव पर कुल्हाडी मारना स्वयं को हानि पहुँचाना
अपने पैरों पर खड़े होना  आत्म निर्भर होना
अक्ल पर पत्थर पड़ना बुद्धि भ्रष्ट होना
अक्ल के पीछे लठ लेकर फिरना  मूर्खता प्रदर्शित करना
अंधे की लकडी होना एक मात्र सहारा
अंगूठा दिखाना कोई वस्तु देने या काम करने से इंकार करना
अच्छे दिन आना भाग्य खुलना
अंग - अंग फूले न समाना 
बहुत खुशी होना
आठ - आठ आँसू गिराना पश्चाताप करना
इधर - उधर की हांकना बेमतलब की बातें करना
आँसू पीकर रह जाना भीतर ही भीतर दुःखी होना
आँख का कांटा होना बुरा लगना
आकाश पाताल एक करना कठिन प्रयत्न करना
आकाश सिर पर उठाना  बहुत शोर करना
आसमान से बातें करना बहुत ऊंचा होना
आकाश के तारे तोडना असंभव कार्य करना
आस्तीन का सांप होना कपटी मित्र
आँचल पसारना  याचना करना
आनाकानी करना टालमटोल करना
आड़े हाथों लेनाखरी - खरी सुनाना
आँच न आने देना हानि या कष्ट न होने देना
आग में घी डालना क्रोध भड़काना
आग से खेलना जानबूझ कर मुसीबत मोल लेना
आटे दाल का भाव मालूम होनाबड़ी कठिनाई में पड़ना
आँख दिखाना क्रोध करना / डराना
आँखों में धूल झोंकना धोखा देना
आँखों से गिरना आदर कम होना
आँखें बिछाना अत्यन्त प्रेम पूर्वक स्वागत करना
आँख खुलना वास्तविकता का बोध होना
आँख का तारा होना  बहुत प्यारा
अंगारों पर पैर रखना साहसपूर्ण खतरे में उतरना
इस हाथ लेना उस हाथ देना   
हिसाब - किताब साफ करना
ईद का चौद होना बहुत दिनों बाद दिखाई देना
ईंट से ईंट बजाना नष्ट कर देना
ईंट का जवाब पत्थर से देना कड़ाई से पेश आना
आँसू पोंछना सान्त्वना देना
आँखें तरेरना क्रोध से देखना
आकाश टूट पड़ना अचानक विपत्ति आना
उंगली उठाना निन्दा करना / लांछन लगाना
आग लगने पर कुआँ खोदना ऐन मौके पर उपाय करना
उड़ती चिड़िया पहचानना बहुत अनुभवी होना
उन्नीस - बीस का फर्क होना मामूली फर्क होना
उल्टी गंगा बहाना प्रचलन के विपरीत कार्य करना
उल्लू बनाना  मूर्ख बनाना
उँगली पर नचाना वश में करना
उल्लू सीधा करना   
अपना स्वार्थ देखना
एक लाठी से हांकना सबसे एक जैसा व्यवहार करना
एक और एक ग्यारह होना एकता में शक्ति होना
एक आँख से देखना समदृष्टि होना / भेदभाव न करना
एडी चोटी का जोर लगाना बहुत कोशिश करना
एक ही थाली के चट्टे - बट्टे होना एक प्रवृत्ति के होना
ओखली में सिर देना जानबूझ कर विपत्ति में फंसना
ओढ़ लेना जिम्मेदारी लेना
और का और होना एकदम बदल जाना
औने - पौने बेचना हानि उठाकर बेचना
औघट घाट चलना सही रास्ते पर न चलना
कंचन बरसना चारों ओर खूब धन मिलना 
काट खाना सूनेपन का अनुभव
कोल्हू का बैल होना हर समय काम करने वाला
किस्मत ठोकना भाग्य को कोसना
कमर कसना तैयार होना
किंकर्तव्य विमूढ़ होना कोई निर्णय न कर पाना
कफ़न सिर पर बाँधना लडने मरने को तैयार होना
कान में तेल डालनाध्यान न देना / अनसुना करना
कान भरना चुगली करना
कान खाना  शोर करना / परेशान करना
काम आना युद्ध में मारा जाना
कलेजा ठण्डा होना सन्तुष्ट होना
कलेजा मुंह को आना व्याकुल होना / बहुत परेशान होना
कसौटी पर कसना परीक्षण करना
कन्नी काटना  आँख बचाकर खिसक जाना
कुएं में भांग पड़ना सब की बुद्धि मारी जाना
कूप मण्डूक होना अल्पज्ञ होना
काम में हाथ डालना काम शुरू करना
कंठ का हार होना  प्रिय बनना
कठपुतली की तरह नाचना 
किसी के वश में होना
कान भरना   किसी के विरूद्ध शिकायत करते रहना
कटे पर नमक छिड़कना दुःखी को और अधिक दुःखी करना
किसी का घर जलाकर अपना हाथ सेकना अपने छोटे से स्वार्थ के लिए दूसरों को हानि पहुँचाना
कमर टूटना सहारा न रहना
कुत्ते की मौत मरना बुरी दशा में प्राणान्त होना
कानों कान खबर न होना किसी को पता न चलना
कागजी घोड़े दौड़ाना केवल कागजी कार्यवाही करना
कागज की नाव होना क्षण - भंगुर
कलेजा थामकर रह जाना असहय बात सहन कर रह जाना
कलेजे का टुकड़ा होना अत्यन्त प्रिय / आत्मिक होना
कलेजा छलनी करना ताने मारना / व्यंग्य करना
कलम तोड़ना अत्यधिक मर्मस्पर्शी रचना करना
कब्र में पाँव लटकना मौत के करीब होना
कान कतरना बहुत चतुराई दिखाना
कलेजा टूक - टूक होना 
दुःख पहुंचना
काम तमाम कर देना मार देना
कीचड़ उछालना कलंक लगाना / नीचा दिखाना
कच्चा - चिट्ठा खोलना भेद खोलना
कंधे से कंधा मिलाकर चलना साथ देना
कोड़ी के मोल बिकना बहुत सस्ता होना
कान का कच्चा होना जल्दी बहकावे में आना
कान पर जूं न रेंगना कोई असर न होना
खून के घूंट पीना गुस्सा मन में दबा लेना
खून पसीना एक करना बहुत मेहनत करना
खून खौलना 
गुस्सा आना
खाक छानना काफी खोज करना
खेत रहना युद्ध में मारे जाना
खाक में मिलना बर्बाद होना
खाक में मिलाना बर्बाद करना
खून - सूखना भयभीत होना
गुदड़ी का लाल होना छुपारूस्तम / गरीब किन्तु गुणवान
गड़े मुर्दे उखाड़ना बीती बातें छेड़ना
गले पडना जबरन आश्रय लेना
गंगा नहाना दायित्व से मुक्ति पाना
गिरगिट की तरह रंग बदलना अवसरवादी होना / निश्चय बदलना
गुड गोबर करना  काम बिगाड़ना
गुड गोबर होना  काम बिगड़ना
गुलछरें उडाना मौज उडाना
गाल बजाना  अपनी प्रशंसा करना
गागर में सागर भरना थोड़े में बहुत कुछ कह देना
गला काटना लोभ में पड़कर हानि पहुँचाना
गौंच में कुछ न होना पैसा पास न होना
गर्दन पर छुरी करना अत्याचार करना
घाट - घाट का पानी पीना 
स्थान - स्थान का अनुभव होना 
घाव पर नमक छिड़कना दुःखी को और दुःखी करना
घडों पानी पड़ना  बहुत लज्जित होना
घी के दीये जलाना बहुत खुश होना / खुशियां मनाना
घर सिर पर उठाना बहुत शोर करना 
घर फूंक कर तमाशा देखना अपना लुटाकर भी मौज करना / अपने नुकसान पर प्रसन्न होना
घोड़े बेचकर सोना निश्चिंत होना
घुटने टेक देना हार मान लेना
चम्पत होना गायब होना
चार चाँद लगाना शोभा बढ़ाना
चूना लगाना   धोखा देकर ठगना
चैन की बंशी बजाना आराम से रहना
चारों खाने चित्त होना बुरी तरह हारना
चौपट करना पूर्णरूप से नष्ट करना
चकमा देना धोखा देना
चूडियों पहनना कायरता दिखाना
चिकना घड़ा होना       अत्यन्त बेशर्म
चिकनी चुपड़ी बातें करना यापलूसी करना / कपट व धोखा करना
चुल्लूभर पानी में डूब मरना बहुत शर्मिन्दा होना
चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना  घबरा जाना
चोली दामन का साथ होना घनिष्ट सम्बन्ध होना
चादर के बाहर पैर पसारना आय से अधिक व्यय करना
चंगुल में फंसना किसी के काबू में होना
छठी का दूध याद आना बड़ी मुसीबत में फंसना
छाती ठोकना 
उत्साहित होना 
छप्पर फाड़कर देना बिना परिश्रम देना
छाती पर मूंग दलना बहुत परेशान करना
छोटे मुंह बड़ी बात करना अपनी हैसियत से ज्यादा बात करना
छाती पर सौंप लोटना अत्यन्त ईर्ष्या करना
छक्के छुडाना पैर उखाड़ देना / बेहाल करना
जले पर नमक छिडकना दुःखी का दुःख बढ़ाना
छाती पर पत्थर रखना हृदय कठोर करना
जान हथेली पर रखना मरने की परवाह न करना
जमीन पर पैर न पड़ना बहुत गर्व करना
जान में जान आना धीरज बंधना
 गप्पें लड़ाना  समय नष्ट करना
जबानी जमा खर्च करना
जबान पर लगाम लगाना
जीती मक्खी निगलना
जहर का घूंट पीना कड़वी बात सुनकर सहन कर लेना
जान पर खेलना साहसपूर्ण कार्य करना
जूता चाटना चापलूसी करना
जहर उगलना जानबूझ कर बेईमानी करना
झख मारना
झगडा मोल लेना 
विवाद में जानबूझ कर पड़ना 
जी तोड कर काम करना  बहुत मेहनत करना
जी भर आना दया उमडना / चित्त में दुःख होना
टोपी उछालना अपमानित करना
टेढ़ी - खीर होना कठिन काम
टका सा जवाब देना साफ इंकार करना
टेक निभाना  वचन पूरा करना
टट्टी की आड में शिकार खेलना छिपकर षड़यंत्र रचना
टाट उलट देना दिवाला निकाल देना
टांग अडाना व्यर्थ दखल देना
ठगा सा रह जाना किंकर्तव्य विमूढ होना / विस्मित रह जाना
ठाकुर सुहाती बातें करना चापलूसी करना
ठिकाने लगाना  नष्ट कर देना
डूबते को तिनके का सहारा देना मुसीबत में थोड़ी सहायता भी लाभप्रद
डकार जाना 
हड़प लेना / हजम कर जाना
डींग हाँकना झूठी बड़ाई करना
डेढ़ चावल की खिचड़ी पकानाअपना मत अलग ही रखना
डूब मरना शर्म से झुक जाना
डंका बजनाप्रभाव छोड़ना
डिंढोरा पीटनाप्रचार करना
पोल में ढोल होनाथोथा / सारहीन
ढोल पीटना प्रचार करना / सूचना देना 
तलवे चाटना  
खुशामद करना
तिल का ताड़ करना छोटी सी बात को बहुत बढ़ा देना
तूती बोलना खूब प्रभाव होना 
तोते उड जाना घबरा जाना
तेवर बढ़ाना नाराज होना / त्यौंरी बदलना
तलवार के घाट उतारना मार डालना
तिलांजलि देना त्याग देना / छोड देना
तितर - बितर होना अलग - अलग होना
तारे गिनना बेचैनी में रात काटना
तीन तेरह करना तितर - बितर करना
थूक कर चाटना अपने वचन से मुकरना
थैली खोलना जी खोलकर खर्च करना
 थू - थू करना घृणा प्रकट करना
दूध का दूध पानी का पानी करना 
ठीक न्याय करना
दिन फिरना अच्छा समय आना
दिल छोटा करना निराश होना
दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक चलाना दूसरे को माध्यम बनाकर काम करना
दोनों हाथों में लड्डू होना सर्वत्र लाभ ही लाभ होना
दाँतकाटी रोटी होना अत्यधिक स्नेह होना
दिमाग आसमान पर चढ़ना अत्यधिक गर्व होना
द्रोपदी का चिर होना  अनन्त / अन्तहीन
दो टूक जवाब देना स्पष्ट कहना
दिन - रात एक करना खुब परिश्रम करना
दो - दो हाथ करना द्वन्द्व युद्ध / अन्तिम निर्णय हेतु तैयार होना
दांतों तले उँगली दबाना आश्चर्य चकित होना 
दाल गलना काम बनना
दिन में तारे दिखाई देना घबरा जाना
दुम दबाकर भागना डर कर भाग जाना
दीया लेकर ढूँढना अच्छी तरह खोजना
दाने - दाने को तरसना बहुत गरीब होना
दाल में काला होना छल / कपट होना / संदेहपूर्ण होना
दौडधूप करना  खूब प्रयत्न करना
दाँत खट्टे करना परेशान करना / हरा देना
धूप में बाल सुखाना 
अनुभवहीन होना
धूल में मिलाना नष्ट करना
धूल फांकना दर - दर की ठोकरें खाना
धरती पर पांव न पड़ना फूला न समाना अभिमानी होना 
धज्जियां उड़ाना दुर्गति करना कड़ा विरोध करना
नानी याद आना बड़ी कठिनाई में पड़ना घबरा जाना
नमक मिर्च लगाना 
बात को आकर्षक बनाकर कहना
निन्यानवे के फेर में पड़ना धन इकट्ठा करने की चिन्ता में रहना
नीला - पीला होना क्रोध करना
नाम कमाना प्रसिद्ध होना
नौ दो ग्यारह होना भाग जाना
नाक में दम करना बहुत परेशान करना
नाक रगड़ना दीनता प्रदर्शित करना , खुशामद करना
नाक भौं सिकोडना घृणा करना
नाकों चने चबाना खूब परेशान करना
नुक्ताचीनी करना दोष निकालना
नाक कटना बदनामी होना
नाम निशान तक न बचना पूर्ण रूप से नष्ट हो जाना
नाक रख लेना इज्जत बचाना
नया देना बहुत परेशान कर देना
नींव की ईट होना प्रमुख आधार होना
पानी भरना 
किसी की तुलना में निकृष्ट ठहरना
पैर पटकना खूब कोशिश करना
पेट पालना जीवन निर्वाह करना
पगड़ी उछालना बेइज्जत करना
पहाड़ टूट पड़ना मुसीबत आना
पानी पीकर जात पूछना काम करके फिर जानकारी लेना
पेट में दाढी होना लड़कपन में बहुत चतुर होना
पैरों तले से जमीन खिसकना बहुत घबरा जाना , अचानक परेशानी आना
बरस पड़ना  बहुत क्रोधित होकर उल्टी - सीधी सुनाना
पापड बेलना कड़ी मेहनत करना , विषम परिस्थितियों से गुजरना
पिंड छुड़ाना पीछा छुडाना या बचना
प्राण हथेली पर रखना जान देने के लिये तैयार रहना
पेट में चूहे कूदना भूख लगना
पानी पानी होना  लज्जित होना
पाँचों उँगलियों घी में होना सब ओर से लाभ होना
पीठ ठोकना शाबासी देना , हिम्मत बंधाना
फूंक-फूंक कर कदम रखना सावधानी पूर्वक कार्य करना
फूटी आँखों न सुहाना बिल्कुल पसन्द न होना
फूला न समाना  अत्यधिक खुश होना
पट्टी पढ़ाना बहका देना , उल्टी राय देना 
पेट काटना बहुत कंजूसी करना 
पांवों में बेड़ी पड़ जाना बंधन में बंध जाना
पानीदार होना इज्जतदार होना 
बाँह पकडना सहायता करना / सहारा देना
बीड़ा उठाना कठिन कार्य करने का उत्तरदायित्व लेना
बाल की खाल निकालना नुक्ताचीनी करना
बाल बांका न होना कुछ भी नुकसान न होना
बारा बनाना बहाना करना
बाज न आना आदत न छोडना
बाँसों उछलना अत्यधिक प्रसन्न होना
बगलें झांकना इधर - उधर देखना / निरुत्तर होना / जवाब न दे सकना
बायें हाथ का खेल होना सरल कार्य
बल्लियों उछलना अत्यधिक प्रसन्न होना
बछिया का ताऊ होना महामूर्ख  होना
भौंह बढ़ाना 
क्रुद्ध होना
भूत सवार होना हठ पकड़ना / काम करने की धुन लगना
भीगी बिल्ली बनना डरपोक होना
भाड़ झांकना तुच्छ कार्य करना / व्यर्थ समय गुजारना
भैंस के आगे बीन बजाना   मूर्ख के समक्ष बुद्धिमानी की बातें करना 
भरी थाली को लात मारना जीविकोपार्जन के साधन ठुकरा देना
बाल - बाल बचना व्यर्थ कुछ भी हानि न होना
बाछे खिल जाना  आश्चर्य जनक हर्ष
मन खट्टा होना मन फिर जाना / जी उचाट होना
मुंह काला करना 
कलंकित होना
मुँह में पानी भर आना इच्छा होना / जी ललचाना
मन के लड्डू खाना कोरी कल्पनाएँ करना
मुँह में लगाम न लगाना अनियन्त्रित बातें करना
मुठी गर्म करना रिश्वत देना , लेना
मुंह की खाना हार जाना / हार मानना
मक्खियों मारना बेकार भटकना / बैठना
मक्खीचूस होना बहुत कंजूस होना
मुंह पर हवाइयाँ उडना  चेहरा फक पड़ जाना
मन मसोस कर रह जाना  इच्छा को रोकना
मुंह की खाना बातों में हारना / अपमानित होना
मन मारना उदास होना
मुँह तोड़ जवाब देना कठोर शब्दों में कहना
मुँह मोड़ना इच्छाओं पर नियंत्रण ध्यान न देना
रंग में भंग होना 
मजा किरकिरा होना / बाधा होना
रंगा - सियार होना ढोंगी / धोखेबाज
राई का पहाड बनाना      बात को बढ़ा - चढ़ा देना
रोम - रोम खिल उठना प्रसन्न होना
रोंगटे खड़े होना डर से रोमांचित होना
रफूचक्कर होना भाग जाना
रंग दिखाना / जमाना प्रभाव जमाना
रंगे हाथों पकड़ना अपराध करते हुए पकड़े जाना
लकीर का फकीर होना परम्परावादी होना / अंधानुकरण करना 
लोहे के चने चबाना बहुत कठिन कार्य करना / संघर्ष करना
लाल - पीला होना  क्रोधित होना
लोहा मानना बहादुरी स्वीकार करना
लहू का घूंट पीना अपमान सहन करना
लोहा बजाना शस्त्रों से युद्ध करना
लुटिया डूबो देना काम बिगाड देना
लोहा लेना युद्ध करना / मुकाबला करना
लहू - पसीना एक करना कठिन परिश्रम करना
लंबा हाथ मारना धोखाधड़ी से पैसे बनाना
शहद लगाकर चाटना तुच्छ वस्तु को महत्व देना
विष उगलना 
किसी के खिलाफ बुरी बात कहना
शैतान के कान कतरना     बहुत चतुर होना
सिर धुनना पछताना / चिन्ता करना
समझ पर पत्थर पडना अक्ल मारी जाना
सिर हथेली पर रखना मृत्यु की चिन्ता न करना
सिर उठाना विद्रोह करना
सितारा चमकना भाग्यशाली होना
सूरज को दीपक दिखाना अत्यधिक प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना 
सब्जबाग दिखाना लोभ देकर बहकाना लालच देकर धोखा देना 
सिर पर कफन बाँधना मरने को प्रस्तुत रहना
सिर से बला टालना मुसीबत से पीछा छुड़ाना
सिर आंखों पर रखना आदर सहित आज्ञा मानना
सोने की चिड़िया हाथ से निकलना लाभपूर्ण बस्तु से वंचित रहना
सिक्का जमाना प्रभाव डालना / प्रभुत्व स्थापित करना
सोने की चिड़िया होना बहुत धनवान होना
सीधे मुँह बात तक न करना बहुत इतराना
साँप छछुन्दर की गति होना दुविधा में पड़ना
सोने में सुगन्ध होना एक गुण में और गुण मिलना
सिर - मुंडना  ठगना
सौ - सौ घड़े पानी पड़ना अत्यन्त लज्जित होना
हवा से बातें करना 
बहुत तेज दौड़ना
हाथ धोकर पीछे पड़ना बुरी तरह पीछे पढ़ना
होम करते हाथ जलना भलाई करने में नुकसान होना
हाथ तंग होना धन की कमी या दिक्कत होना
होंठ चबाना क्रोध प्रकट करना
हवाई किले बनाना थोथी कल्पना करना
हवा हो जाना भाग जाना
हाथ पाव मारना प्रयत्न करना
हथियार डाल देना हार मान लेना / आत्मसमर्पण करना
हाथ पर हाथ धर कर बैठना निष्क्रिय बनना / बेकार बैठे रहना
हवा के घोड़ों पर सवार होना बहुत जल्दी में होना
हवा का रूख देखना समय की गति पहचान कर काम करना 
हाथ के तोते उड़ जाना भौचक्का रह जाना / होश गंवाना
हाथ खींचना  सहायता बंद करना
हाथ पाव फूलना घबरा जाना / विपति में पड़ना
हाथ साफ करना ठगना / माल मारना
हाथ पैर मारना मेहनत करना / प्रयत्न करना 
हुक्का पानी बंद करना बिरादरी से बाहर करना 
हथेली पर सरसों उगाना जल्दबाजी करना
हाथ खींचना साथ न देना / मदद बंद करना
हाथ पीले करना विवाह करना
हाथ धो बैठना गंवा देना
इतिश्री होना समाप्त होना


लोकोक्ति व मुहावरे में अंतर 

लोकोक्ति का दूसरा नाम कहावत ' भी है । लोकोक्ति जहाँ अपने आप में पूर्ण होती है और प्रायः प्रयोग में एक वाक्य के रूप में ही प्रयुक्त होती है , जबकि मुहावरा वाक्यांश मात्र होता है । लोकोक्ति का रूप प्राय : एक सा ही रहता है , जब कि मुहावरे के स्वरूप में लिंग , वचन एवं काल के अनुसार परिवर्तन अपेक्षित होता है ।


Previous
Next Post »

उत्साहवर्धन के लिये धन्यवाद!
आपकी टिप्पणी हमें ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है । ConversionConversion EmoticonEmoticon