प्रतियोगिता हिन्दी
प्रिय पाठकों ,
सप्रेम नमस्कार
हमें यह पुस्तक प्रकाशित करते हुए अत्यंत प्रशन्नता हो रही है । यह पुस्तक सभी पाठकों व विद्यार्थियों के लिए हितकारी होगी ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है । आज के इस कम्पीटीशन के दौर में काफी समय से एक ऐसी पुस्तक की तलाश थी जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं लिए उपयोगी हो । हमने इस पुस्तक को हर प्रकार से उपयोगी बनाने का यत्न किया है । हमें विश्वास है कि यह आपकी आशाओं पर खरी उतरेगी । गलती करना अपनी की गई गलतियों से सीखना मानव का स्वभाव है अतः मानवीय स्वभावानुसार कुछ गलतियां होना स्वभाविक है फिर यथासंभव हमने पुस्तक को त्रुटि मुक्त रखने का प्रयास किया है फिर भी यदि कुछ त्रुटियां है तो आप पाठक हमारा ध्यान उन ओर आकर्षित करंगे ।
आपका
पवन पारीक
1 comments:
Click here for commentsबहुत ही शानदार प्रयास।
उत्साहवर्धन के लिये धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon