हिन्दी व्याकरण - वाच्य Voice

हिन्दी व्याकरण - वाच्य  Voice



Voice



क्रिया के जिस परिवर्तन  से इस बात का बोध होता है कि वाक्य में कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है , उसे वाच्य कहते हैं । अर्थात क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं ।

वाच्य के भेद


  • कर्तृवाच्य
  • कर्मवाच्य
  • भाववाच्य


कर्तृवाच्य 

जब वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का सीधा और प्रधान सम्बन्ध कर्ता से होता है , अर्थात् क्रिया के लिंग , वचन कर्ता के अनुसार प्रयुक्त होते हैं , उसे कर्तृवाच्य कहते है ।

 जैसे
लडका दूध पीता है ।
लडकियाँ दूध पीती हैं । 

प्रथम वाक्य में ' पीता है । क्रिया का लड़का ' के अनुसार पुल्लिंग एक वचन की है जबकि दूसरे वाक्य में ' पीती हैं । क्रिया  लड़कियों के अनुसार स्त्रीलिंग , बहुवचन की है ।

 विशेष : आदरार्थ ' आप ' के लिए क्रिया सदैव बहुवचन में होती है ।

जैसे
आप जा रहे हैं ।

कर्मवाच्य

जब वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का सीधा सम्बन्ध वाक्य में प्रयुक्त कर्म से होता है अर्थात् क्रिया के लिंग , वचन कर्ता के अनुसार न होकर कर्म के अनुसार होते हैं , उसे कर्मवाच्य कहते हैं । 
कर्मवाच्य सदैव सकर्मक क्रियाओं का ही होता है क्योंकि इसमें ' कर्म ' की प्रधानता रहती है ।

 जैसे

राम ने चाय पी ।
सीता ने दूध पीया । 

उपर्युक्त प्रथम वाक्य में क्रिया ' पी स्त्रीलिंग एक वचन है जो वाक्य में प्रयुक्त कर्म ' चाय ( स्त्रीलिंग , एकवचन ) के अनुसार आयी है । द्वितीय वाक्य में प्रयुक्त क्रिया पीया ' पुल्लिंग , एकवचन में है जो वाक्य में प्रयुक्त कर्म ' दूध ' ( पुल्लिंग , एकवचन ) के अनुसार है ।

 कर्मवाच्य की स्थितियों

  1. कर्तायुक्त कर्मवाच्य 
  2. कर्ता रहित कर्मवाच्य


कर्तायुक्त कर्मवाच्य

जब वाक्य में कर्ता विद्यमान हो तो वह तिर्यक कारक की स्थिति में होगा अर्थात कर्ता कारक चिह , ( विभक्ति  ) युक्त होगा तथा ऐसी स्थिति में क्रिया बीते समय की ( भूतकालिक ) होगी ।

जैसे
नरेन्द्र ने मिठाई खाई ।
रोजी ने दूध पीया । 


कर्ता रहित कर्मवाच्य

कर्ता रहित कर्मवाच्य की स्थिति में वाक्य में प्रयुक्त कर्म ही प्रत्यक्ष कर्ता के रूप में प्रयुक्त होता है । ऐसी स्थिति में क्रिया संयुक्त होती है ।

जैसे
एक ओर अध्ययन हो रहा था , दूसरी ओर मैच चल रहा था ।

जबकि क्रिया की पूर्णता की स्थिति में किया पद  मुख्यधातु में न जुड़कर उसके तुरन्त बाद में प्रयुक्त सहायक धातु में जुड़ते हैं ।

 जैसे
अन्थेनी की घड़ी चुराली गई चोर पकड़ लिए गए ।

भाववाच्य 

जब वाक्य में प्रयुक्त क्रिया न तो कर्ता के अनुसार होती है , न कर्म के अनुसार , बल्कि भाव के अनुसार होती है वहाँ भाववाच्य होता है । 

आँखों में दर्द के कारण मुझ से पढ़ा नहीं जाता ।

इस स्थिति में अकर्मक क्रिया का ही प्रयोग भाववाच्य में होता है । भाववाच्य की एक अन्य स्थिति यह भी है कि यदि क्रिया सकर्मक हो तथा कर्ता और कर्म दोनों तिर्यक ( विभक्तिचिह्न युक्त ) हों तो क्रिया सदैव पुल्लिंग , अन्यपुरुष , एकवचन , भूतकाल की होगी ।

जैसे
राम ने रावण को मारा ।
लड़कियों ने लड़कों को पीटा

ये भी देखें

वाच्य-परिवर्तन


कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य 

कर्तृवाच्य में कर्ता की प्रधानता होती है , जबकि कर्मवाच्य में कर्म की । अतः किसी वाक्य को कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य बनाते समय , वाक्य में कर्ता को प्रधानता न देकर उसे गौण बना दिया जाता है तथा कर्म को प्रधानता दी जाती है । कर्ता की गौण स्थिति भी दो प्रकार से हो सकती है ! एक कर्ता को करण कारक या माध्यम के रूप में प्रयुक्त कर , उसके साथ ‘ से के द्वारा ' आदि विभक्तियाँ लगाकर या दूसरी स्थिति में कर्ता का लोप ही कर दिया जाता है ।
जैसे
' राम पत्र लिखेगा । ' कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य रूप बनेगा राम द्वारा पत्र लिखा जाएगा ।

उदाहरण
       कर्तृवाच्य                       कर्मवाच्य
1. कलाकार मूर्ति गढ़ता है ।   1. कलाकार द्वारा मूर्ति गढ़ी जाती है ।
2. वह पत्र लिखता है ।          2 उसके द्वारा पत्र लिखा जाता है ।
3. प्रशान्त ने पुस्तक पढ़ी ।     3. प्रशान्त द्वारा पुस्तक पढ़ी गई ।
4. दादी कहानी सुनाएगी ।     4. दादी द्वारा कहानी सुनाई जाएगी ।
5. मैं व्यायाम करता हूँ ।        5. मेरे द्वारा व्यायाम किया जाता है ।

कर्तृवाच्य से भाववाच्य 

कर्तृवाच्य में क्रिया कर्ता के अनुसार प्रयुक्त होती है जबकि भाववाच्य में प्रयुक्त क्रिया न कर्ता के अनुकूल होती है , न कर्म के अनुसार बल्कि वह भाव के अनुसार होती है । अतः कर्तृवाच्य से भाववाच्य बनाते समय कर्ता के साथ ' से ' लगाया जाता है या कर्ता का उल्लेख ही नहीं होता , किन्तु कर्ता के उल्लेख न होने की स्थिति तब होती है , जब मूल कर्ता सामान्य ( लोग ) हो । साथ ही मुख्य क्रिया के पूर्ण कृदन्ती क्रमों के बाद संयोगी क्रिया ' जा ' लगती है ।

उदाहरण
         कर्तृवाच्य                      भाववाच्य
1. मैं अब चल नहीं पाता ।          1. मुझे से अब चला नहीं जाता ।
2. गर्मियों में लोग खूब नहाते हैं ।    2. गर्मियों में खूब नहाया जाता है ।
3. वे गा नहीं सकते ।              3. उनसे गाया नहीं जा सकता ।

कर्मवाच्य / भाववाच्य से कर्तृवाच्य 

कर्तृवाच्य में कर्ता की प्रधानता होती है जबकि कर्मवाच्य में कर्म की अतः कर्मवाच्य से कर्तृवाच्य बनाते समय पुनः कर्ता के अनुसार क्रिया प्रयुक्त कर देंगे ।

उदाहरण
उसके द्वारा पत्र लिखा जाएगा ।      1. वह पत्र लिखेगा ।
2. बच्चों द्वारा चित्र बनाए गए ।     2. बच्चों ने चित्र बनाए ।
3. गधे द्वारा बोझा ढोया गया ।      3. गधे ने बोझा ढोया ।
Previous
Next Post »

उत्साहवर्धन के लिये धन्यवाद!
आपकी टिप्पणी हमें ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है । ConversionConversion EmoticonEmoticon