हिन्दी व्याकरण-पुरुष Purush

हिन्दी व्याकरण-पुरुष Purush


Purush



किसी संवाद में जो भागीदार होते हैं, उन्हें पुरुष कहा जाता है।

जैसे - 

यह रमेश है ।  इस वाक्य में वक्ता अपने सामने स्थित किसी व्यक्ति के विषय में बता रहा है । वह इस संवाद में भागीदार है ।

उदाहरण
राम यहाँ आओ ।

इस वाक्य में वक्ता श्रोता को आने के लिए कह रहा है । अतः इसमें वक्ता एवं श्रोता शामिल हैं ।

पुरुष के भेद


  • उत्तम पुरुष – मैं , हम
  • मध्यम पुरुष – तू , तुम , तुम सब , आप
  • अन्य पुरुष – वह , वे , यह , ये , आप , आप सब , राम , रमा 


उत्तम पुरुष

यह वक्ता खुद होता है। वक्ता  मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि शब्दों का प्रयोग खुद के बारे में बताने के लिए करता है ।

उदाहरण

मेरा नाम प्रभात है ।
मैं कोटा से हूँ ।
मेरा लक्ष्य अध्यापक बनना है ।
मुझे पढ़ना व पढाना पसन्द है ।
मुझको पुस्तकों से प्यार है ।
मेरी पसंदीदा पुस्तक रामचरितमानस है ।
सुधांशु जी मेरे प्रिय अध्यापक हैं ।

उपर्युक्त उदाहरणों में वक्ता ‘मैं’,’मेरे’,’मुझे’, ‘मुझको’,  ‘मेरा’ , ‘मेरी’ आदि शब्दों का प्रयोग करके खुद के बारे में बता रहा है। अतः ये शब्द उत्तम पुरुष की श्रेणी में आयेंगे।

ये भी देखें

मध्यम पुरुष

मध्यम पुरुष प्रायः श्रोता होता है , जिससे वक्ता बात कर रहा है। वक्ता श्रोता के लिए आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्दों का प्रयोग करता है।
के
उदाहरण

आप यहाँ बैठिये ।
तुम कब आयी ?
तुमको यहाँ नही होना चाहिए ।
तुझे वही करना है जो मैं कहता हूं ।
तू तो दिल्ली जाने वाला था ?

उपर्युक्त उदाहरणों में वक्ता ने ‘आपको’, ‘तुम’, ‘तुमको’, ‘तुझे’, ‘तू’, ‘आप’ आदि शब्द श्रोता के लिए प्रयुक्त किये हैं । अतः ये शब्द मध्यम पुरुष की श्रेणी में आते हैं ।


अन्य पुरुष

वक्ता व श्रोता संवाद के दौरान जब किसी तीसरे की चर्चा करते हैं तो उसे अन्य पुरूष कहते हैं । वक्ता या श्रोता इसके लिए ‘वह’ , ‘वे’ , ‘उसे’ , ‘उसका’ , ‘इन्हें’ , ‘इनका’ , ‘राम’ , ‘रमा’ आदि संज्ञा या सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करते हैं ।

उदाहरण

वह पढ़ने में होशियार है ।
उसे सौ रुपये दे दो ।
उसका काम दूसरों की सहायता करना ही है ।
इन्हें हमारा विद्यालय दिखाओ ।
इनकी व्यापार में कोई रुचि नही है ।
राम भोजन करके आता ही होगा ।
रमा एक विदुषी बालिका है ।

उपर्युक्त उदाहरणों में वक्ता ‘वह’, ‘उसे’, ‘इन्हें’ , ‘इनका’ , ‘राम’ , ‘रमा’ आदि शब्द प्रयोग करके किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में श्रोता को बता रहा है। अतः ये शब्द अन्य पुरुष की श्रेणी में आयेंगे ।
Previous
Next Post »

उत्साहवर्धन के लिये धन्यवाद!
आपकी टिप्पणी हमें ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है । ConversionConversion EmoticonEmoticon